दमोह : नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5, 6 और 7 में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई बंद है.शनिवार सुबह परेशान वार्डवासी कलेक्टर बंगले पहुंचे.कलेक्टर सुधीर कोचर ने लोगों की समस्या सुनी.
नगरपालिका के जल सप्लाई प्रभारी ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण टंकियां समय पर नहीं भर पा रही हैं. कलेक्टर ने कुछ घंटों में जल सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने वार्डवासियों को भी सचेत किया.उन्होंने कहा कि कई लोग नलों में टोंटी नहीं लगाते.कुछ लोग मोटर लगाकर पानी खींचते हैं.इससे आगे के घरों में पानी नहीं पहुंच पाता. उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी.
वार्ड 5 और 6 के पार्षद हेमराज और रघु श्रीवास्तव को भी जिम्मेदारी सौंपी गई. उनसे कहा गया कि वे लोगों को टोंटी लगाने और मोटर न लगाने के लिए प्रेरित करें.पार्षदों ने इस पर सहयोग का आश्वासन दिया.
नगर पालिका में एक दिन छोड़कर जल सप्लाई की व्यवस्था है। पिछले एक सप्ताह से यह व्यवस्था अनियमित हो गई है.कभी सुबह तो कभी दोपहर में पानी आ रहा है। कलेक्टर ने एक-दो दिन में स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है.