मध्य प्रदेश : खजुराहो से मजदूरी करने जबलपुर आई एक युवती की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई. 18 वर्षीय लक्ष्मी अहिरवार अपने परिवार वालों के साथ जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत देवताल में एक मंदिर निर्माण में मजदूरी का काम कर रही थी शौच के लिए दोपहर वह पहाड़ी क्षेत्र में गई थी जब काफी देर तक लक्ष्मी वापस नहीं आई तब उसके परिजनों ने उसकी खोज की तो कुछ दूर पर लक्ष्मी की लाश पाई गई लक्ष्मी के गले और पेट पर चाकू के अनेक वार किए गए थे और पूरा शरीर खून से सराबोर था.
आसपास के लोगों ने तुरंत इस वारदात की पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरी पहाड़ी में सर्च अभियान चलाया है पुलिस का मानना है कि नशे के आदी लोग इस पहाड़ी में घूमते रहते हैं हत्या की वारदात ऐसे ही किसी नशे के आदी व्यक्ति के द्वारा की गई है. फिलहाल दिन दहाड़े की गई इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.
गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवताल की पहाड़ियों में 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.मृतिका के गले और पेट पर चाकुओं के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी निर्मम हत्या की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, युवती मूलतः छतरपुर जिले के खजुराहो की रहने वाली थी और अपने परिवार के साथ देवताल स्थित मंदिर का जीर्णोद्धार के कार्य करने आई थी.काम के दौरान वह 12 बजे शौच के लिए पहाड़ी जंगल की ओर गई थी, लेकिन एक घंटे तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.जंगलों में आवाज लगाई लेकिन कहीं भी मृतिका का पता नहीं चला.
काफी खोजबीन के बाद उसकी रक्तरंजित लाश झाड़ियों के बीच पड़ी मिली। घटना की सूचना पर गढ़ा पुलिस, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. मौके से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं.
मृतका की भाभी उर्मिला अहिरवार ने आरोप लगाया कि युवती के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया है.उन्होंने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.गढ़ा सीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस द्वारा संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है.