अमरोहा के इस गांव में ‘नागराज’ से दहशत, अब तक 5 लोगों को डस चुका; एक की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक गांव के लोग इन दिनों सांप के डर से दहशत में हैं. सांप अब तक गांव के पांच लोगों को काट चुके हैं. जिसमें एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है. जबकि बाकी चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक किसान के तीन मवेशियों की सांप के काटने से मौत भी हो गई है. हालांकि, लोगों ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आदमी व मवेशियों को डसने वाला सांप एक ही है या फिर एक से अधिक है. फिलहाल गांव में छोटे से लेकर बड़े तक, हर कोई सांप की वजह से दहशत में है.

दरअसल, हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव तरोली के ग्रामीण इन दिनों दहशत में हैं. क्योंकि सांपों का डर इस कदर है कि रिश्तेदारों ने भी गांव में आना कम कर दिया है. गांव के लोगों ने कहा कि बीच गांव में एक पुराना तालाब है जो बहुत गहरा है और उसमें घास और गंदगी भरी हुई है, जिसमें सांपों ने अपना डेरा जमा रखा है. जब बारिश होती है तभी ये सांप घरों की तरफ जाते है और लोगों को काट लेते हैं. सप्ताह भर पहले सांप ने मां के संग चारपाई पर सो रहे गांव निवासी अशोक नागर के 11 वर्षीय इकलौते बेटे अर्पित को काट लिया था. जिसकी कुछ ही घंटों में मौत हो गई थी.

इसके बाद सांप ने ननिहाल में रह रही 15 वर्षीय सोनी को काट लिया, 26 वर्षीय रजनी नाम युवती को काटा, फिर 24 वर्षीय मोहित नागर को भी सांप ने काट लिया था. यही नहीं मंगलवार की सुबह करीब सात बजे घर में झाडू लगा रही 30 वर्षीय मुनेश देवी नाम की महिला को भी सांप ने काट लिया था, जिसका अस्पताल में अभी उपचार चल रहा है. यही नहीं दो दिन पूर्व सांप के काटने से गांव के ही रहने वाले रामवीर सिंह के तीन मवेशियों की भी सांप के काटने से मौत हो गई थी.

दहशत में गांव के लोग

फिलहाल इन दिनों ग्रामीणों में सांप को लेकर दहशत का माहौल बना है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अभी तक वन विभाग के अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर नहीं देखा है. लोगों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी गांव आकर समस्या का समाधान निकालें. तालाब की गंदगी को साफ कराने के निर्देश दें.

Advertisements