‘वहां पॉल्यूशन है, दिल्ली मत जा’ बेटे को मिला DU में एडमिशन, पेरेंट्स ने जाने से किया मना

दिल्ली का वायु प्रदूषण अब छात्रों के करियर में भी दीवार बनने लगा है. दरअसल, चंडीगढ़ के एक छात्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज हंसराज कॉलेज में एडमिशन मिला, लेकिन माता-पिता ने छात्र को दिल्ली भेजने से साफ इनकार कर दिया. उसके पेरेंट्स का कहना है कि “दिल्ली की हवा जहरीली है, तुझे वहां नहीं भेज सकते!” छात्र ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर कर लोगों से सलाह मांगी है.

Advertisement

तीन बार असफल होने के बाद मिला एडमिशन
छात्र ने पोस्ट में लिखा-“मैंने इस साल CUET क्लियर किया है. तीन बार असफल होने के इस साल मुझे हंसराज कॉलेज में एडमिशन मिला. ये मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है. हंसराज कॉलेज में एडमिशन मिलना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. लेकिन अब, जब सब कुछ ठीक चल रहा था, मेरे माता-पिता ने कह दिया कि वो मुझे दिल्ली के प्रदूषण की वजह से वहां नहीं भेजेंगे. छात्र खुद को बेहद असहाय और टूटा हुआ महसूस कर रहा है और लोगों से सुझाव मांगे कि कैसे वह अपने माता-पिता को समझाए.

,

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जम कर वायरल हो रहा है.  यूजर ने लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं चंडीगढ़ से हूं और मैंने इस साल CUET परीक्षा दी थी. तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने और मानसिक रूप से एक कठिन साल से गुज़रने के बाद, आखिरकार मुझे वो मिल गया जो मैं सचमुच चाहता था – दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दाखिला. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है, और ऐसा लग रहा है कि आखिरकार सारी मेहनत रंग लाई.”

छात्र ने लोगों से मांगे सुझाव
यूजर ने आगे कहा, “लेकिन अब, जब सब कुछ ठीक चल रहा था, मेरे माता-पिता दिल्ली के प्रदूषण के कारण मुझे भेजने से इनकार कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि यह एक जायज़ चिंता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेरे सपने ठीक उसी समय चकनाचूर हो रहे हैं जब मैं उन्हें हासिल करने के इतने करीब हूं.” यूजर ने आगे दूसरों से अपने माता-पिता को समझाने के तरीके के बारे में सुझाव मांगे: “कृपया कुछ ठोस सुझाव दें जो मैं उन्हें समझाने में मदद कर सकूं. अगर किसी ने भी ऐसा ही कुछ झेला है या कोई सलाह दे सकता है, तो यह वाकई बहुत मायने रखेगा. मैं फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं और सच कहूं तो मेरा दिल टूट गया है. मैं इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता.

‘सीट पाने के लिए लाखों लोग कर रहे इंतज़ार’
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है.  एक यूजर ने कहा, “उन्हें समझाइए कि हंसराज में दाखिला लेना और उस मौके को गंवाना सरासर बेवकूफी होगी.” एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई, दिल्ली की आबादी तो देखो – प्रदूषण के बावजूद डीयू में कई लोग ज़िंदा हैं और फल-फूल रहे हैं. इसके अलावा, कॉलेजों का वातावरण काफ़ी हरा-भरा और साफ़-सुथरा है.  फिर भारत की आबादी तो देखो – कंपटीशन कितना ज्यादा टफ है. अगर आप हंसराज को मिस कर देते हैं, तो दूसरे अलॉटमेंट में आपकी सीट पाने के लिए लाखों लोग इंतज़ार कर रहे हैं.”

‘कमरे के लिए एयर फिल्टर खरीद दें’
एक यूजर ने कहा, “उनसे कहो कि वे तुम्हारे कमरे के लिए एक एयर फ़िल्टर खरीद दें और उन्हें बता दो कि तुम N95 मास्क पहनोगे. उन्हें बताओ कि यह कॉलेज तुम्हारे लिए बहुत मायने रखता है और यह तुम्हारा आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा.” इस हफ़्ते की शुरुआत में, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई को शाम 5 बजे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉमन सिमुलेटेड रैंक जारी की.

 

 

 

Advertisements