सीधी जिले में खाद की किल्लत, किसानों का हो रहा शोषण : शिवसेना

सीधी : जिले में खाद संकट गहराने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने संभागीय कमिश्नर के नाम जिला विपडन अधिकारी को पत्र सौंपकर जिला विपणन केंद्रों पर हो रही अनियमितताओं की शिकायत की है.पांडे ने कहा कि जिले के विभिन्न केंद्रों पर प्रतिदिन सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचते हैं, लेकिन पर्याप्त आपूर्ति न होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है.

 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर मिलावटी खाद बेची जा रही है और कालाबाजारी चरम पर है.कोसों दूर से आने वाले किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद निराश होकर लौट जाते हैं, जिससे उनकी फसलों और उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पांडे ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा पर्याप्त खाद होने का दावा किया गया था, लेकिन हकीकत यह है कि सैकड़ों किलोमीटर से किसान सीधी मुख्यालय आकर भी बिना खाद के लौट रहे हैं.

 

शिवसेना ने मांग की है कि जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, वितरण प्रणाली पारदर्शी बनाई जाए और मिलावटी खाद व कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए.पांडे ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो किसानों की आर्थिक हानि और कृषि उत्पादन में भारी गिरावट होगी.

 

 

प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे,संभाग आयोजक संतलुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला मंत्री आशीष मिश्रा, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, नगर सह सयोजक राजन मिश्रा ,युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा, सुनील गुप्ता रहे मौजूद

Advertisements