‘दाल में कुछ काला है…’, धनखड़ के इस्तीफे पर खड़गे का सवाल, विपक्ष बोला– सच सामने लाए सरकार

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद सियासी माहौल गरम है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने कहा, सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने (धनखड़) इस्तीफा क्यों दिया? मुझे तो ‘दाल में कुछ काला’ नजर आ रहा है. उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है. वे हमेशा RSS और BJP का बचाव करते थे, जितना बीजेपी खुद नहीं करती थी. वो तो बीजेपी-आरएसएस के लॉयल थे. फिर क्यों ऐसा हुआ. इसका जवाब बीजेपी दे. उनके इस्तीफे के पीछे कौन है और क्या वजह है, यह देश को जानना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, राज्यसभा में कई बार ऐसे मौके आए, जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ खड़गे का टकराव देखने को मिला.

प्रमोद तिवारी क्या बोले…

कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी आदतन और इरादतन संविधान और संवैधानिक पदों का अपमान करती रही है. देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने त्यागपत्र दिया है या लिया गया… प्रधानमंत्री जी का ट्वीट ही सारी कहानी बयां कर देता है.

गहलोत ने कहा- ये BJP-RSS का खेल है…

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा RSS-BJP का खेल है. अलग-अलग कहानियां बाहर आ रही हैं. सच्चाई अगर कोई बताएगा नहीं तो कैसे पता चलेगी. धनखड़ साहब को पता होगा या मोहन भागवत को पता होगा या मोदी जी को पता होगा. ये मामूली घटना नहीं है. बिना कारण के उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया. स्वास्थ का कारण लगता ही नहीं है. मैं नहीं मान सकता कि स्वास्थ को लेकर इस्तीफा दिया होगा. कारण कोई और ही लगता है. वो कारण किसी दिन जरूर बाहर आएगा. आरएसएस और बीजेपी का खेल है. उन्होंने ही धनखड़ को बनाया. और अब कैसे हटे? ये रहस्य है.

तेजस्वी बोले- नीतीश कुमार होंगे अगले धनखड़

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, अचानक से इस्तीफे की सूचना मिली. अब इस्तीफा दिया है या दिलवाया गया है… समझ नहीं आ रहा है. सत्र के समय तो वो सदन में थे. लोगों को लग रहा है कि इस्तीफा लिया गया है. हमें तो वो स्वस्थ लग रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. धनखड़ जी के साथ जो हुआ… हमें लगता है कि बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ भी वैसे ही होगा. अगले जगदीप धनखड़, नीतीश कुमार होंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, हमें नहीं पता कि उपराष्ट्रपति कौन बनेगा. मैं तो चाहता हूं कि BJP को फेयरवेल पार्टी की मांग करनी चाहिए. फेयरवेल होता तो हम चाय पीने जाते. उपराष्ट्रपति का हाल-चाल ले लेते. लेकिन सुना है कि फेयरवेल पार्टी भी नहीं दे रहे हैं.

Advertisements