Left Banner
Right Banner

बांग्लादेश में फिर हो सकता है बड़ा विद्रोह, काउंटर रिवोल्यूशन की तैयारी कर रही अवामी लीग

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है. पूर्व पीएम शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस देश के हालात सामान्य करने की कोशिशें कर रहे हैं. उनकी तरफ से तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर बांग्लादेश में बड़ा विद्रोह हो सकता है.

अवामी लीग के समर्थक बड़ा विद्रोह कर सकते हैं. इसी अगस्त महीने में ही बड़े प्रदर्शन की आशंका है. छात्र क्रांति के जवाब की गुपचुप तैयारी चल रही है. जो कि शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुई थी. इस काउंटर रिवोल्यूशन को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. आर्मी चीफ से भी काउंटर रेवोल्यूशन को लेकर सवाल पूछे गए हैं.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि काउंटर रिवोल्यूशन की बात उस वक्त सामने आ रही है जब बांग्लादेश की सेना बैरकों में वापस जाने पर विचार कर रही है. ताकि आतंकवाद रोधी अभियानों पर फोकस किया जा सके. खुद सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान कह चुके हैं कि पुलिस द्वारा अभियान की कमान संभालने के बाद सभी सैनिक बैरक में लौट आएंगे.

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद अभी तक प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के कई नेताओं की हत्या की है. नई सरकार के गठन के बाद अवामी पार्टी के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है. शेख हसीना, उनकी कैबिनेट में मंत्री रहे दो नेताओं और एक बर्खास्त पुलिस मुखिया समेत छह अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में केस चलेगा.

Advertisements
Advertisement