हरदा लाठीचार्ज मामले की निष्पक्ष जांच हो: नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने CM को लिखा पत्र

नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरदा में राजपूत समाज पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि 13 जुलाई को हरदा में राजपूत समाज शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहा था, लेकिन पुलिस ने उन पर अचानक लाठीचार्ज कर दिया, जो बेहद निंदनीय है।

Advertisement

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सरकार ने जांच के आदेश तो दिए हैं, लेकिन यह बेहद जरूरी है कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो और जिन अधिकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन पर सख्त कार्रवाई हो।

जनता का भरोसा बना रहना चाहिए
विधायक शर्मा ने पत्र में मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ऐसा निर्णय ले जिससे आमजन का सरकार और कानून व्यवस्था में विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि समाज को न्याय दिलाना उनकी जिम्मेदारी है और वे इसे लेकर गंभीर हैं।

Advertisements