झुंझुनू: जमीनी विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट, दोनों की हालत नाजुक

झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के लोटिया गांव में शनिवार सुबह जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आपसी झगड़े में सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल झुंझुनूं रैफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोटिया निवासी भोम सिंह, चिम्मन सिंह व मोहर सिंह पुत्र बच्चन सिंह के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.  शनिवार सुबह कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई.  झगड़े में भोम सिंह और चिम्मन सिंह को गंभीर चोटें आईं.

घटना की जानकारी मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल झुंझुनूं रैफर कर दिया गया.

पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और विवाद की पूरी स्थिति की पड़ताल कर रही है.

Advertisements