Vayam Bharat

भिंड के सरकारी स्कूल में वैक्सिनेशन के बाद मचा हड़कंप, बिगड़ने लगी छात्राओं की तबीयत

भिंड: मध्य प्रदेश सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी लगातार प्रयासरत है, इसलिए सरकारी स्कूल में मिड डे मील से लेकर टीकाकरण की व्यवस्था की जाती है, लेकिन प्रदेश के भिंड जिले में एक सरकारी स्कूल की छात्राओं की तबीयत टीकाकरण के बाद अचानक बिगड़ गई. इन छात्राओं को TD की वैक्सीन लगायी गई थी.

Advertisement

स्कूल में लगा था वैक्सिनेशन कैम्प

मामला जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले क्यारीपुरा शासकीय स्कूल का है. जहां छात्रों के लिए डिप्थीरिया और टिटनेस का वैक्सिनेशन ड्राइव रखा गया था. एक-एक कर स्कूली छात्रों को टीके लगाए जा रहे थे. इसी बीच अचानक चार छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी. उन्हें जी मचलने, उल्टी और घबराहट जैसे लक्षण की शिकायत आने लगी.

तबीयत बिगड़ी तो छात्राओं को कराना पड़ा भर्ती

जब स्थिति मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम और शिक्षकों के बूते से बाहर होने लगी, तो तुरंत उन्हें भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवराम कुशवाह भी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों की हालत का जायजा लिया.

खाली पेट वैक्सीन लगवाने से हो साकती है समस्या

सीएमएचओ शिवराम कुशवाह ने बताया कि, ‘स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सरकारी स्कूलों में वैक्सीन कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसके तहत बच्चों को डिप्थीरिया और टिटनेस की वैक्सीन लगायी जा रही थी. इसी बीच चार बच्चियों की तबीयत बिगड़ी है. उन्हें भर्ती कराया गया है. जिसके पीछे शायद यह वजह हो सकती है कि टीकाकरण के समय तक वे खाली पेट हो, उसकी वजह से ऐसी स्थिति निर्मित हुई होगी. फिलहाल सभी बच्चियों की हालत स्थिर है.’

Advertisements