Vayam Bharat

मगरमच्छ की घर में एंट्री से मचा हंगामा, वन विभाग ने किया रेसक्यू

लखीमपुर खीरीः  पलियाकलां मझगईं क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के एक घर में मगरमच्छ घुसने से अफरातफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ा है.

Advertisement

त्रिलोकपुर गांव निवासी श्याम किशोर लोधी के घर सोमवार की देर रात एक मगरमच्छ निकला. मगरमच्छ देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी ने मगरमच्छ को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया और उसको रस्सी से बांधकर बोरे में डाला.

इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को शारदा नदी में ले जाकर छोड़ दिया है.मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली कुछ दिन पहले निघासन क्षेत्र में भी एक बड़ा मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा था. जनपद तराई क्षेत्र में होने के कारण लगातार बाढ़ का प्रकोप होने से वन्य जीव व मगरमच्छ आदि निकालने की शिकायत आती रहती हैं.

Advertisements