Vayam Bharat

कानपुर में ट्रेन को उड़ाने की थी साजिश! मिठाई दुकानदार से पूछताछ, CCTV डीवीआर ले गई पुलिस

यूपी के कानपुर में कलिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने और पटरी से उतारने की साजिश के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. जिस जगह पर ये घटना हुई थी वहां से बारूद से भरा मिठाई का डिब्बा मिला है. इस मामले में उस दुकान मालिक का बयान भी सामने आया है जिसकी दुकान के नाम का यह डिब्बा था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मिठाई का वो डिब्बा कन्नौज के छिबरामऊ सियाराम स्वीट्स का है. इसको लेकर मिठाई दुकानदार ने बताया कि सुबह पुलिस ने आकर पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर अपने कब्जे में लिया और उसकी जांच में जुटी हुई है.

मिठाई के डब्बे में भरा हुआ था बारूद

बता दें कि जिस जगह यह ट्रेन हादसा हुआ था वहां पर छिबरामऊ सियाराम मिठाई स्वीट्स के डिब्बे में बारूद मिला है. कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा गया था और पूरी साजिश रची गई थी. अब यूपी एटीएस मामले की जांच कर रही है.

आठ सितंबर की रात करीब 8:30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराई थी. यह हादसा बर्राजपुर और बिल्हौर स्टेशन के बीच हुआ था. लोको पायलट ने बताया था कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी थी, जिसके बाद उसने ब्रेक लगाई लेकिन ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई. बता दें कि पास में पेट्रोल से भरी हुई बोतल भी मिली थी.

जमात पर यूपी ATS को शक

इस घटना को लेकर यूपी ATS को जमात पर शक है. इसलिए एटीएस ने अपनी जांच का दायरे में जमातियों को शामिल किया है. इसके अलावा अब इस घटना की आतंकी एंगल से भी जांच करने की तैयारी हो रही है क्योंकि अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भी एंट्री भी हो गई है. एनआईए ने कानपुर पुलिस से कॉन्टेक्ट कर इस पूरे मामले की जानकारी ली है.

इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और यूपी ATS भी इस मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए पुलिस ने भी पांच टीमों का गठन किया है. संदिग्ध लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisements