सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव सुभरी ख्वाजा में शनिवार शाम को नाली निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और पथराव तक पहुंच गई. घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घटना शाम करीब 6 बजे की है, सरकारी नाली का निर्माण चल रहा था, ताकि गांव में पानी निकासी की समस्या हल हो सके. लेकिन आकिल पक्ष ने नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया और दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया. वहीं, अफसर अली पक्ष का कहना है कि नाली निर्माण के दौरान उनके रास्ते को बाधित किया गया था. जब उन्होंने विरोध किया तो आकिल पक्ष ने उन पर हमला कर दिया.
नाली को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
इस घटना में अबरार, फैसल और हसरत को ज्यादा चोटें आई हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए मिली. वीडियो में दोनों पक्षों को झगड़ते और पथराव करते हुए देखा गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि पानी की निकासी को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था, जो शनिवार को उग्र हो गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमे दर्ज किए हैं. वीडियो में पथराव करते दिख रहे आरोपी संदीप को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.