पति के चटनी खाने की फरमाइश पर हुआ विवाद, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम…

बिहार के बांका जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति और पत्नी के बीच चने की चटनी बनाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर जहर खा लिया. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी रूचि कुमारी को चने की चटनी बनाने के लिए कहा. जिसके बाद रूचि की तरफ से कुछ कहा गया. इसके बाद दोनों ही पति पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा. महज चने की चटनी बनाने को लेकर मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा ली. पूरी घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.

महिला ने खाया कीटनाशक

कीटनाशक दवा खाने के बाद रूचि की तबियत खराब होने लगी. जिसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए. अमरपुर रेफलर अस्पताल में डॉ. अमित कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि कीटनाशक घर में ही रखा हुआ था. घटना के बाद से ही परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है. परिवार के लोगों का कहना है कि वो अक्सर नाराज और परेशान रहती थी.

अस्पताल में चल रहा इलाज

इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक छोटे सा विवाद इतना कैसे बढ गया कि महिला ने इतना घातककदमउठालिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बलुआ गांव में रहने वाली एक महिला का उसके पति से विवाद हो गया था. पति-पत्नी का विवाद होने पर पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

Advertisements