Left Banner
Right Banner

पानी के लिए हुआ विवाद आरोपी महिला ने बुजुर्ग की पत्थर से कुचल कर की हत्या

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगांव में पानी भरने के विवाद के कारण 70 वर्षीय बुजुर्ग की पत्थर से वार कर हत्या एक महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 साल से लगातार मामूली विवाद के कारण 30 नवंबर को पूरे घटनाक्रम को दिया गया अंजाम,पुलिस ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा,पानी भरने की विवाद में महिला ने पूरे घटनाक्रम को दिया था अंजाम.

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास पानी भरने के विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रुखमणी बाई साहू की भुवनेश्वरी विश्वकर्मा 40 वर्षीय ने पत्थर से क्रूरता पूर्वक मार कर हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गई थी.

डोंगरगांव थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है,सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधारों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भुवनेश्वरी विश्वकर्मा को पकड़ा है. वही संबंध में राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पानी भरने के विवाद में आरोपी महिला ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और 30 नवंबर को सुबह लगभग 4 पानी भरने गए थे इस दौरान मामूली विवाद पर आरोपी महिला ने बुजुर्ग की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और पत्थर को छुपा कर वहां से फरार हो गई.

1 साल से पानी भरने और अन्य चीजों को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था 30 नवंबर को भी विवाद हुआ जिसके बाद आरोपियां ने पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी,वहीं इस पूरे पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त पत्थर को बरामद कर ज्यूडिशियल रिमांड में आरोपी महिला को भेजा गया है.

 

 

Advertisements
Advertisement