श्योपुर : जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है.कोटा राजस्थान की रहने वाली खुशबू प्रजापति अपनी मां राधाबाई के साथ जमीन विवाद में गवाही देने आई थी.बुधवार को मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गवाही देने के बाद कोर्ट परिसर में ही दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया.खुशबू के मामा मुरलीधर प्रजापति के साथी रविंद्र, रुकमाल और सियाराम ने राधाबाई को घेर लिया। इस दौरान उन्होंने राधाबाई के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गईं.
पुलिस ने केस दर्ज किया
हमले के समय वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। कुछ लोगों ने मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया.घटना के बाद घायल राधाबाई को परिजन कोतवाली ले गए.
पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.खुशबू ने बताया कि उनके बड़े मामा मुरलीधर प्रजापति के साथ लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.