Vayam Bharat

गुरुग्राम की एक सोसायटी में गार्ड और लोगों की लड़ाई, जमकर चले लाठी-डंडे, कार से कुचलने की हुई कोशिश

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-95 स्थित आरओएफ आनंद (ROF ANANDA) सोसाइटी में गुरुवार रात करीब 11 बजे सिक्योरिटी गार्ड और सोसाइटी रेजिडेंट के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में एक (QRT) गाड़ी की चपेट में बाइक सवार आ गया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. सेक्टर-93 पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर जांच जारी है.

Advertisement

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर रहे हैं. इतने में QRT टीम का एक सदस्य गाड़ी से उतरता है और गार्ड के साथ मारपीट कर रहे लोगों को लाठी से मारने लगता है. इसके बाद एक शख्स सिक्योरिटी गार्ड के साथी पर ईंट-पत्थर मारने लगता है. फिर सिक्योरिटी कर्मचारी वहां से भागने की कोशिश करता है.

‘गेट तोड़ते हुए गाड़ी ले गया सिक्योरिटी कर्मचारी’

इसी बीच एक सिक्योरिटी कर्मचारी गेट से बाहर निकल जाता है. इसके बाद दूसरा सिक्योरिटी कर्मचारी गाड़ी में बैठकर गाड़ी भागने लगता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग गेट बंद कर देते हैं, लेकिन सिक्योरिटी कर्मचारी गाड़ी को तेज स्पीड में ले जाता है और गेट तोड़ते हुए चला जाता है. इससे पहले जब सिक्योरिटी कर्मचारी अपनी गाड़ी भगाने के लिए गाड़ी पीछे लेता है, तो उसकी चपेट में एक बाइक सवार भी आ जाता है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

चौकी इंचार्ज प्रदीप के मुताबिक, गुरुवार रात 11 बजे सोसाइटी के निवासी सोसाइटी में बैठ कर शराब पी रहे थे, जिसका विरोध वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने किया. इसके बाद उन शराबियों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने फोन कर QRT बुला ली और QRT मौके पर पहुंची और गार्ड के साथ मारपीट कर रहे लोगों को जमकर लाठी डंडों से पीट डाला.

Advertisements