शिवपुरी के शंकरपुर गांव में रविवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद दूल्हा-दुल्हन की अगवानी के दौरान पास से गुजर रही एक कार को लेकर हुआ। सूचना मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक शंकरपुर गांव निवासी करीमा जाटव के बेटे शनि जाटव की बारात रविवार रात दुल्हन लेकर घर लौटी थी। घर के बाहर दूल्हा-दुल्हन की अगवानी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान लोहादेवी गांव निवासी गोलू यादव और सुनील यादव कार से और उनके दो साथी लवकुश यादव और अंकेश यादव बाइक से बैधारी गांव में आयोजित एक शादी से लौट रहे थे।
गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंचा विवाद जब ये लोग करीमा जाटव के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी रास्ता निकालने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में दोनों पक्षों को चोट आई है, लेकिन करीमा जाटव का बेटा धर्मेंद्र जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिर में गंभीर चोट आई है और जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
क्रॉस एफआईआर दर्ज घटना की सूचना पर सिरसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यादव पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने करीमा जाटव, धर्मेंद्र जाटव, जीतू और भरत जाटव पर मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है, वहीं जाटव पक्ष की शिकायत पर गोलू यादव, सुनील यादव, लवकुश यादव और अंकेश यादव पर एससीएसटी एक्ट समेत मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।