सीधी: जिले में बारिश की वजह से काफी जमीनी विवाद निकलकर सामने आते हैं, बारिश के दिनों में काफी झगड़ा होते हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसकी वजह से सात लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें सीधी जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर गंभीर अवस्था में उपचार जारी है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी से निकलकर सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर के यादव परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. जिसकी वजह से सात लोगों को गंभीर चोट आई है. सभी को सीधी जिले के जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं घायल व्यक्तियों के परिजनों के द्वारा बताया गया कि काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था और परिवार के ही कुछ अन्य लोगों के द्वारा अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया.
इस पूरे मामले पर जमोड़ी थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि मारपीट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पूरी घटना की जांच की जा रही है और विवेचना की जा रही है. उन्होंने बताया है कि दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी, उनके द्वारा बताया गया कि जमीनी विवाद की वजह से लाठी और डंडे चले हैं.