पीतल की थाली को लेकर हुआ झगड़ा… पत्नी और एक महीने के बेटे पर पति ने बरसाई बेल्ट, बच्चे के कानों से आने लगा खून

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक शख्स ने अपनी पत्नी और एक महीने के बच्चे को बेल्ट से इतना पीटा कि मासूम के दोनों कानों से खून आ गया. मामले को लेकर बताया गया कि पति शराब का आदी है. उसने शराब पीने के लिए अपनी पैतृक जमीन तक बेच डाली. हद तो तब हो गई, जब वह शराब पीने के लिए अपने घर में रखे सामान तक बेचने पर उतारू हो गया. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता है.

ये मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रखेड़ा से सामने आया है. यहां रहने वाला राकेश शराब पीने का आदी है. राकेश ने शराब के लिए अपनी पैतृक संपत्ति तक बेच दी थी. अब वह शराब पीने के लिए घर में रखा सामान भी बेचने लगा था. पति की शराब पीने की आदत को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था. घटना वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और राकेश ने पत्नी को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. पत्नी की गोद में एक महीने 10 दिन का मासूम था. पत्नी के साथ-साथ मासूम को भी बेल्ट लगी, जिससे बच्चा घायल हो गया.

पत्नी और 1 महीने के मासूम को पीटा

राकेश ने शराब खरीदने के लिए घर में रखी पीतल की तीन थाली बाजार में किसी को बेच दी थी. इस बात को लेकर राकेश की पत्नी को पता लगा तो उसने इस बात का विरोध किया. पत्नी के विरोध करने पर राकेश आग बबूला हो गया और वह बेल्ट से पत्नी को पीटने लगा. इसी दौरान पत्नी की गोद में सो रहे एक माह 10 दिन के मासूम पर भी राकेश ने नशे में बेल्ट मारना शुरू कर दिया.

बच्चे के दोनों कानों से आने लगा खून

पिटाई से मासूम विराज के सिर में गंभीर चोट आ गई और बच्चे के दोनों कानों से खून आने लगा. मासूम की हालत बिगड़ती देख मां भागकर नजदीकी अस्पताल लेकर गई और बच्चे को भर्ती कराया. डॉक्टरों ने विराज का इलाज शुरू किया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि कैसे एक हैवान पिता ने अपने ही मासूम को बेरहमी से पीटा.

Advertisements
Advertisement