दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में बयानबाजी जारी है. इन सबके बीच आज एक बार फिर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाएं कैश लेने पहुंची हैं.बुधवार को ही AAP ने आरोप लगाया था प्रवेश वर्मा के घर पर बीजेपी महिलाओं को पैसे बांट रही है.
AAP के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा था कि वो जो कर रहे हैं करते रहेंगे. आज लाडली कार्ड पूछकर महिलाओं को अंदर जाने दिया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से खबर है कि AAP पार्टी के कुछ लोग प्रोटेस्ट कर सकते हैं लिहाजा पुलिस की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी बना सकती है उम्मीदवार
पहले दिन कैश बांटने पर हंगामा होने पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि वह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्येक महिला की सहायता करना जारी रखेंगे. कहा जा रहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतार सकती है. प्रवेश इस सीट पर काफी सक्रिय भी हैं.
कैश बांटने के आरोप पर प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं यह घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी शोरगुल और हंगामा क्यों न हो, मैं हर व्यक्ति की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा. नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला को मेरा यह वादा है. आपको यह सहायता हर परिस्थिति में और बिना किसी बाधा के प्राप्त होगी. पेंशन की ज़रूरतों से लेकर नौकरी की ज़रूरतों तक, उनके भाई और बेटे – उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 24*7 काम करते रहेगा.”
आतिशी ने लगाया था आरोप
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता आतिशी ने बूधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर पर कई आरोप लगाए थे. आतिशी ने कहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया है कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं.
संस्था के जरिए करते हैं मदद: प्रवेश वर्मा
सीएम आतिशी द्वारा खुद पर लगे इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा,’मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे. ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने किया था. कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे. मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है.