उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बियर फैक्ट्री के अंदर जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी. इस धमाके में तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनको नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बियर फैक्ट्री में बॉयलर के अंदर धमाका हुआ है. धमाके में बॉयलर के टुकड़े फैक्ट्री से कई मीटर दूर मिले हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई अधिकारी पहुंच गए. हादसे के बाद बियर फैक्ट्री में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस-प्रशासन के लोग जान-माल के नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं.
यह पूरी घटना बरेली के बिशारतगंज क्षेत्र के आंवला-अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में हुई. यहां धमाके के साथ बॉयलर फट गया था. बताया जा रहा है कि एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट नाम के फैक्टरी प्लांट में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई.
हादसे में तीन मजदूर झुलस गए. दो को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीसरे को रेफ़र किया गया है. वहीं, धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी इसलिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके के बाद फैक्ट्री के मैनेजर व स्टाफ मौके से भाग निकले. तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घरों से निकलकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.