शनि देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. बता दें कि इस फिल्म ने 500 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. यह फिल्म 2001 में आई ग़दर एक प्रेम कथा की सीक्वल थी. लेकिन वही अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर को लेकर अमीषा पटेल ने डायरेक्टर की पोल खोल दी है.
अमीषा पटेल ने खोली डायरेक्टर की पोल
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने इस फिल्म की मेकिंग की कुछ चीज बताई है जो काफी खराब है. अमीषा ने बताया कि ग़दर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ उनका और सनी देओल का काफी क्रिएटिव डिस्कम्फर्ट रहता था. जिसके कारण बहसबाजी, लड़ाईयां और कई इशूज होते रहते थे. वहीं, अमीषा ने बताया कि किसी के लिए भी ये सफर आसान नहीं रही है. बहुत सारी एडिटिंग और मेहनत के बाद कुछ फाइनल आउटपुट निकलता था. कितनी बार हम लोगों को चीजें री-शूट करनी पड़ीं थी और बहुत बार कितनी क्रिएटिव चर्चाएं हुईं. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बीच डायरेक्टर के साथ बहस भी हुईं, तब जाकर गदर बन पाई. वहीं अमीषा पटेल का ये भी कहना था कि सनी देओल और वो कोशिश करते थे कि डायरेक्टर अपने लक्ष्य से भटकें न. अमीषा पटेल ने कहा कि हम लोगों के बीच इस बात की बहस होती थी कि सनी देओल और मेरे स्क्रीनस्पेस में बहुत अन्तर था. बैलेंस नहीं था. वहीं उन्होंने कहा जब हीरो-हीरोइन के स्क्रीनस्पेस में फर्क होता है तो कहने के लिए ये सिर्फ एक मात्र फिल्म हो जाती है. इसका उस तरह का महत्व नहीं रहता है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर आगे ‘गदर 3’ बनती है तो मैं चाहती हूं कि तारा-सकीना का स्क्रीनस्पेस एक बराबर हो, क्योंकि वही तो ‘गदर’ का मतलब है.