बारां: जिले के कवाई थाने के सामने गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. कवाई के थाने के सामने एनएच 90 पर सड़क में बने गहरे गड्ढे में एक भारी वाहन फंस गया और पलट गया. वहीं शुक्रवार दोपहर को हादसे के बाद गाड़ी मालिक ने बिना किसी पूर्व सूचना के ब्लगर को हटाने का कार्य शुरू कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम में अबतक आधा दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस फंस गई है, बारां से छबड़ा ब्लड लेकर जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंसी हुई है 2 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा.
बीते 3 घंटे से लगे जाम में 4 एम्बुलेंस सहित कई अन्य जरूरी वाहन जाम में फंसे हुए हैं, जिससे आमजन और मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. पुलिस कर रही अस्थायी संचालन, हालात बेकाबू जाम की भयावहता को देखते हुए पुलिस समय-समय पर वाहनों का आंशिक संचालन करवाती रही, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा. इस सड़क की हालत वर्षों से बदहाल बनी हुई है. रोड पर तीन-तीन, चार-चार फीट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग अब चलने लायक नहीं रहा, यह हादसों का न्यौता है.
इस रोड की मरम्मत और निर्माण को लेकर पूर्व में वर्तमान विधायक ने घोषणा की थी, लेकिन सिर्फ कुछ मीटर सड़क का कार्य दिखावे के लिए किया गया. शेष सड़क जस की तस है. लोगों ने कहा कि “वाहवाही तो लूट ली, बाकी सड़क आज भी खड्डों में दबी है” प्रशासन की लापरवाही साफ बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए ही पलटे वाहन को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिससे घंटों का जाम लग गया. न तो सूचना दी गई और न ही ट्रैफिक को डायवर्ट करने की कोशिश की गई.