ग्राम चिद्दों में प्रशासन के खिलाफ दिखा जम कर आक्रोश,सड़क पर उतरे युवा

धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध डोंगरगढ़ में बीते लंबे समय से रुक रुक कर धार्मिक स्थानों में स्थापित मूर्तियों को खंडित करने का मामला समय समय पर प्रकाश में आता रहता है.

जिसमें ऐसे कृत्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात करे तो कितनी हुई है यह शहर में किसी से छुपा नहीं, बावजूद इसके इस तरह की घटना का सामने आना कई प्रश्न खड़े करता है ?

क्या है ताजा मामला

पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम चिद्दों का है जहां बीते रविवार को गांव के बाहर स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को नुकसान पहुंचा गया था और कुछ मूर्तियों की चोरी का मामला प्रकाश में आया था.

जिसके बाद से ग्रामीण और हिन्दू संगठन लगातार इस ओर दोषियों पर कार्यवाही सहित मंदिर के जीर्णोद्धार करने की मांग कर रहे थे परंतु प्रशासन द्वारा उन्हें कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा था. जिसके बाद आज सुबह तड़के आक्रोशित ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के लोग डोंगरगढ़ चिद्दों मुख्य मार्ग पर उतर गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया.

वही चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने काफी देर तक समझाइश दी जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.

Advertisements
Advertisement