दोनों में बहुत प्यार था, कभी झगड़ा नहीं हुआ…’ सुहागरात पर बेटी शिवानी के ‘कत्ल’ से टूट गई मां 

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मुरावन टोला में सुहागरात के दौरान शिवानी और प्रदीप की मौत का मामला रहस्यमयी बनता जा रहा है. एक तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल कॉल डिटेल्स सवाल खड़े कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ परिवार की चुप्पी ने इस केस को और उलझा दिया है. रात 12 बजे सोने गए इस नवविवाहित जोड़े की जिंदगी महज तीन घंटे में कैसे खत्म हो गई ? इस सवाल का जवाब ढूंढने में पुलिस लगी हुई है. इस बीच अब शिवानी के परिवार का कहना है कि वे लोग मामले मं कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं.

Advertisement

शिवानी की मां सुमन का कहना हैं कि हमें किसी पर कोई शक नहीं है हम कुछ भी नहीं चाहते है. वहीं शिवानी के ताऊ संतराम का कहना है कि ‘शिवानी और प्रदीप का व्यवहार बहुत अच्छा था दोनों में कोई वाद विवाद नहीं था.1 साल पहले दोनों की शादी तय हो गई थी दोनों में लगातार बाते भी होती रहती थी. हम तो परेशान हैं. साथ में प्रदीप के घर वाले भी परेशान हैं. हमारी लड़की के पास कोई भी मोबाइल फोन नहीं था, उसका फोन खराब था. हमें किसी पर कोई शक नहीं है और न ही हम कुछ करना चाहते हैं.’

इसके अलावा शिवानी की चाची आरती की मानें तो उनका कहना यही है कि ‘शिवानी बहुत अच्छी लड़की थी . पर ससुराल जाने के बाद क्या हुआ ये हमें नहीं पता है. लड़की अपनी शादी से बहुत ही खुश थी और उसने अपनी शादी को लेकर खुद से खरीददारी भी की थी. हल्दी की रस्म से लेकर शादी तक ये सारी चीजें उसने खुद खरीदी थीं. मृतक शिवानी और प्रदीप में कोई लड़ाई झगड़ा कभी नहीं हुआ. दोनों में बहुत प्यार था.’ उन्होंने आगे कहा कि प्रदीप के पास कितने मोबाइल फोन थे और कितने नंबर थे ये ये नहीं पता है. हालांकि, शिवानी के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था और शिवानी अपनी मम्मी के नंबर से प्रदीप से बात करती थी.

गौरतलब है इस मामले को लेकर पुलिस की तफ्शीश में यह साफ हुआ है कि किसी बात को लेकर प्रदीप ने पहले शिवानी की गला घोट कर हत्या की और फिर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया । पुलिस के अनुसार सुहागरात के बाद दोनों के बीच ऐसे कुछ आरोप प्रत्यारोप हुए जिसका अंजाम हत्या और आत्महत्या में तब्दील हो गया. अब दोनों के न होने से ये घटना रहस्यमय बन कर रह गई है.

गौरतलब है कि 7 मार्च को दूल्हा प्रदीप खुशी-खुशी शिवानी के घर बारातले गया था. 8 मार्च को दोपहर 1 बजे वह दुल्हन को विदा कर लाया था . रविवार 9 मार्च को रिसेप्शन होना था लेकिन दोनों बंद कमरे में मृत मिले जिसके बाद से हड़कंप मच गया.

Advertisements