IPL नीलामी में धुरंधर हुए धड़ाम, रहाणे-विलियमसन समेत इन्हे किसी ने नहीं खरीदा

IPL Auction Unsold Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. इस दौरान अजिंक्य रहाणे, केन विलियमसन, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ी धड़ाम हो गए हैं.

दरअसल, जब इन सभी खिलाड़ियों का नाम आया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन्हें खरीदने के लिए रूची नहीं दिखाई. इस तरह यह सभी प्लेयर अनसोल्ड रहे. जबकि पहले दिन डेविड वॉर्नर समेत 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.

पहले दिन ये खिलाड़ी नहीं बिके

अनसोल्ड प्लेयर बेस प्राइस देसी/विदेशी
देवदत्त पडिक्कल 2 करोड़ देसी
डेविड वॉर्नर 2 करोड़ विदेशी
जॉनी बेयरस्टो 2 करोड़ विदेशी
वकार सलामखिल 75 लाख विदेशी
यश ढुल 30 लाख देसी
अनमोलप्रीत सिंह 30 लाख देसी
उत्कर्ष सिंह 30 लाख देसी
लवनीत सिसोदिया 30 लाख देसी
उपेंद्र सिंह यादव 30 लाख देसी
कार्तिक त्यागी 40 लाख देसी
पीयूष चावला 50 लाख देसी
श्रेयस गोपाल 30 लाख देसी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन ये प्लेयर रहे सबसे महंगे

प्लेयर किसने खरीदा कितने रुपये बेस प्राइस
ऋषभ पंत लखनऊ 27 करोड़ 2 करोड़
श्रेयस अय्यर पंजाब 26.75 करोड़ 2 करोड़
वेंकटेश अय्यर कोलकाता 23.75 करोड़ 2 करोड़
अर्शदीप सिंह पंजाब 18 करोड़ 2 करोड़
युजवेंद्र चहल पंजाब 18 करोड़ 2 करोड़

 

दूसरे दिन सस्ते में बिके फाफ और पॉवेल

बता दें कि इन खिलाड़ियों के नाम दोबारा ऑक्शन के लिए सामने लाए जाएंगे. यदि उस समय कोई फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखाती है, तो तब यह धुरंधर बिक सकते हैं. मगर यह बात रही कि पहली बार में इन्हें किसी ने नहीं खरीदा. दूसरे दिन की बोली केन विलियमसन के साथ शुरू हुई थी, जो अनसोल्ड रहे.

केन व‍िल‍ियमसन के अलावा ग्लेन फ‍िल‍िप्स को आईपीएल ऑक्शन में खरीदार नहीं मिला. जबकि दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोवमैन पॉवेल को डेढ़ करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. दूसरी ओर पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के कप्तान रहे फाफ डु प्लेस‍िस को इस बार द‍िल्ली कैप‍िटल्स (DC) ने 2 करोड़ में खरीदा.

Advertisements
Advertisement