मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के नरकटियागंज के बहुअरवा खुर्द गांव में करीब दर्जन भर नाबालिग बच्चियों को अगवा करने का प्रयास किया गया. घटना के सामने आने के बाद गांव और आसपास इलाकों में हड़कंप मच गया. ये घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. बच्चियां गांव में लगा मेला देखने गई थी. इसी दौरान उनको अगवा करने की कोशिश की गई.

इस मामले में पुलिस द्वारा गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक का नाम हसमुद्दीन मियां है. मेले के दौरान हसमुद्दीन मियां ने बच्चियों को पैसे का लालच दिया और उनको मेला परिसर से दूर सुनसान स्थान पर ले जाने की कोशिश की. बच्चियों ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरन उनका हाथ पकड़ा और उनको ले जाने की कोशिश करने लगा.

बच्चियों ने आरोपी को दांत से काटा

हालांकि बच्चियां समझ गईं और उन्होंने आरोपी के हाथ पर दांत से काट लिया. फिर सभी बच्चियां शोर मचाते हुए भागकर गांव पहुंच गईं और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. बच्चियों से घटना की जानकरी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर गए, लेकिन तब तक आरोपी अपने सहयोगियों के साथ वहां से भाग चुका था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही

आक्रोशित ग्रामीण और परिजन बाद में आरोपी के घर भी गए, लेकिन आरोपी घर से फरार था. वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी हसमुद्दीन मियां की गिरफ्तारी रेलवे ब्रिज के पास से की. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद से बच्चियों और उनके परिजनों में खौफ है.

Advertisements
Advertisement