कर्नाटक के बेंगलुरु के देवनहल्ली तालुका के एक गांव में पति-पत्नी के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि पत्नी ने आत्महत्या का कदम उठा लिया. महिला ने पति से झगड़े के बाद खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच सांभर बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था. ये झगड़ा इतना बढ़ा कि इसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. वहीं महिला की मां और भाई ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि उसकी हत्या की गई है.
ये मामला बेंगलुरू के देवनहल्ली तालुक के सवाकनहल्ली गांव से सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी के बीच सांभर बनाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद 38 वर्षीय महिला नागरत्ना ने आत्महत्या कर ली. नागरत्ना एक हाउस वाइफ थी. महिला का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. इस मामले में विश्वनाथपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
मां और भाई ने लगाया हत्या का आरोप
महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक महिला के भाई और मां ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने आर्थिक कारणों के चलते महिला की हत्या की है और उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि महिला के पति और बच्चों का कहना है कि महिला ने सांभर बनाने को लेकर हुए झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली.
सांभर ठीक से न बनाने पर पत्नी की हत्या
इससे पहले हाल ही में कर्नाटक के बागलकोट से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां सांभर ठीक से न बनाने पर एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मामूली झगड़े के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. दोनों की एक साल पहले शादी हुई थी. इससे पहले दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे. दोनों एक ही समुदाय से थे. इसलिए उनके परिजनों ने दोनों की शादी करा दी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था.