Uttar Pradesh: लालगंज के लीलापुर क्षेत्र स्थित घूरीपुर गाँव मे दूध के बकाये को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. जिसमे तीन की स्थित गम्भीर बनी हुई है. घटना सोमवार की है. 15 वर्षीय संतोषी वर्मा वीरेंद्र सिंह के घर पर दूध का बकाया लेने गई थी. लौटते वक्त गाँव के ही व्यक्ति बब्बू सिंह और कल्लू सिंह ने उसे गालियाँ देते हुए की मारा-पीटा.
किशोरी ने जैसे ही आकर घर में परिजनों से इसकी जानकारी साझा की वैसे ही परिजन ने आरोपियों के घर जाकर शिकायत की तो मामला बड़े विवाद का रुख ले लिया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डण्डों से जमकर हमला कर दिया.
इस झड़प में संतोषी वर्मा, शुभम वर्मा (17), पुष्पा वर्मा और मंजू वर्मा घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनन फानन में पहुंचाया. संतोषी और शुभम की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें लालगंज ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
थाना लीलापुर प्रभारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थित को अपने नियंत्रण में कर लिया है. शिकायत मिलने पर कारवाई की जायेगी. गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.