डूंगरपुर: शतरंज प्रतियोगिता में गड़बड़ी पर मचा बवाल, खिलाड़ियों के विरोध के बाद बदला गया रिजल्ट

डूंगरपुर: जिले के साबला ब्लॉक के मुगेंड़ गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है.  खिलाड़ियों ने आयोजकों और कोच पर मनमर्जी से शेड्यूल तय करने, चहेतों को ‘बाय’ दिलाने और राज्य स्तर तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को बाहर करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया.

Advertisement1

प्रतियोगिता में 124 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. खिलाड़ियों का कहना है कि पूर्व में राज्य स्तरीय खेल चुके मजबूत खिलाड़ियों को जानबूझकर आपस में भिड़ा दिया गया, ताकि वे एक-दूसरे को हराकर बाहर हो जाएं. वहीं, कई खिलाड़ी मैदान में पहुंचे ही नहीं, फिर भी उनके नाम से ‘बाय’ दिलाकर चाहतों को सीधे अगले राउंड में पहुंचा दिया गया.

इस कथित गड़बड़ी ने प्रतियोगिता की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.  विरोध बढ़ने पर कोच को मजबूरन रिजल्ट बदलकर नई सूची जारी करनी पड़ी. इसके बावजूद खिलाड़ियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.  उन्होंने कहा कि इस मनमानी से पांच संभावित राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर लग गया.  खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता दोबारा करवाने की मांग उठाई है और चेतावनी दी है कि यदि निष्पक्ष चयन नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे.

सवाल यह है कि आखिर इस तरह चहेतों को फायदा पहुंचाने और प्रतिभाओं को दबाने से बच्चों के मन में खेल भावना को कौन-सा संदेश दिया जा रहा है? क्या हम खेल के मैदान में मेहनत, ईमानदारी और पारदर्शिता की बजाय जोड़-तोड़ और पक्षपात की सोच भर रहे हैं? यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेलों की आत्मा पर चोट है.

Advertisements
Advertisement