Left Banner
Right Banner

बिजनौर में शादी का खाना खत्म होने पर बवाल, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट

बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा क्षेत्र के उमरी पीर गांव में एक शादी समारोह का माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब खाने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते मामूली बहस ने गंभीर विवाद का रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई.

यह घटना वकारुद्दीन के यहां शादी समारोह के दौरान हुई, जहां बाराती और ग्रामीण खाना खा रहे थे. तभी एक महिला ने खाना मांगा, लेकिन खाना खत्म हो चुका था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, फिर तू-तू मैं-मैं और आखिर में लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे.

खाने को लेकर शादी में मारपीट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग समूहों में बंटकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. महिलाएं भी बीच-बचाव में चिल्लाती और रोती नजर आईं. मारपीट काफी देर तक चली जिसमें एक ही पक्ष के करीब तीन लोग घायल हो गए. किसी का कान फट गया तो किसी का हाथ सूज गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisements
Advertisement