मध्य प्रदेश : जबलपुर में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर विवाद हो गया इस विवाद में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं जहां घायलों ने इसकी शिकायत थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है, पुलिस में दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष मोहल्ले के ही रहने वाले हैं जहां घर के सामने से ऑटो निकालने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई इस घटना में घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया जहां पुलिस ने घायलों को मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया है और उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
थाने पहुंचे दोनों पक्षों ने दी जानकारी
थाना भेड़ाधाट में काशी बाई श्रीवास निवासी कछियाना मोहल्ला सहजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी घर के पीछे रहने वाले नन्हेलाल कुशवाहा का सब्जी से भरा आटो निकला जो उसके घर के बाहर सीढ़ी से टकरा गया, उसने आटो वाले से कहा कि अच्छे से आटो निकालो, इसी बात को लेकर गंगो बाई कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा, नन्हेलाल कुशवाहा उसके घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे, गालियाँदेने से मना करने पर गंगो बाई एवं नन्हें लाल कुशवाहा उससे झूमाझपटी कर भाग गये.
झूमाझपटी से उसके माथा, गाल, दोनों आंख के पास अंदरूनी चोट आयी उसने घटना की जानकारी बेटे राकेश को फोन पर दी तो बेटा राकेश, बेटी राजकुमारी एवं रोशनी घर आईं जिन्हें देखकर अनिकेत कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा, राजू कुशवाहा, घर के सामने आकर पत्थर फैंककर बोले कि दुबारा आटो निकलने से मना किया तो जान से खत्म कर देगें.
वहीं गंगो बाई कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी कछियाना मोहल्ला ग्राम सहजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सब्जी बेचने का काम करती है दोपहर में उसने बाजार सब्जी ले जाने के लिये आटो बुलवाया था जैसे ही आटो वाला काशी बाई के घर के पास पहुॅचा तो काशी बाई ने आटेा को देखकर अपने घर के सामने बड़ा पत्थर रख दिया जिससे आटो निकलने में परेशानी हो रही थी.
उसने काछी बाई से पत्थर हटाने के लिये बोली तो काशी बाई गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर सिर हाथ में चोटें पहुॅचा दी इसके बाद काशी बाई का लड़का राकेश, बेटी राजकुमारी, रोशनी और दामाद अभिषेक श्रीवास आये एवं गाली गलौज करते हुयेे जान से मारने की धमकी दिये। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(1), (351)2, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले दो पक्षों के बीच ऑटो निकालने और पत्थर हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया जहां घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.