Left Banner
Right Banner

मऊगंज में शराब दुकान को लेकर घमासान! एसडीएम का वादा अधूरा, व्यापारियों और नेताओं ने दिया धरना, बोले- हटे बिना नहीं हटेंगे

मऊगंज : बस स्टैंड स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. शनिवार को समय सीमा बीतने के बाद स्थानीय नेताओं और व्यापारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता ने 26 अप्रैल से धरना शुरू कर दिया, जो रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.

 

धरने में भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता, व्यापारी संघ अध्यक्ष छेदीलाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता और पवन सोनी सहित दर्जनभर लोग शामिल हुए. सभी ने शराब दुकान के सामने बैठकर विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक शराब दुकान नहीं हटाई जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

 

बता दें कि यह विवाद 1 अप्रैल से शुरू हुआ था. तब भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने व्यापारियों के साथ मिलकर धरना दिया था, जिसके चलते दुकान छह दिनों तक बंद रही थी. उस समय एसडीएम विजेंद्र पांडेय ने लिखित आश्वासन दिया था कि 25 अप्रैल तक शराब दुकान को बस स्टैंड से हटाया जाएगा.

 

लेकिन तय समय सीमा गुजर जाने के बावजूद कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी फैल गई. चंद्रप्रभा गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने यदि वादाखिलाफी की तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है. प्रदर्शन के चलते दुकान फिलहाल बंद है और क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement