मस्जिद में अखिलेश यादव की मीटिंग पर मचा घमासान, अब सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने किया काउंटर अटैक

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बीते दिनों दिल्ली में मस्जिद में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी. इसकी तस्वीर सामने आई तो बीजेपी और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई. अब इस पर मस्जिद के इमाम और रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये परसों 3 बजे की बात है. हमें अफसोस है कि मुल्क जिस हालात से गुजर रहा है और जो चर्चाएं होनी चाहिए थीं, बीजेपी ने उन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एक मामूली सी बात पर लोगों का ध्यान लगा दिया है.

Advertisement1

नदवी ने कहा कि पहलगाम में हमारे कई लोग की जान गई, उस पर चर्चा होनी थी. बिहार में विपक्ष नाराज है, बीजेपी चुनाव आयोग का जिस तरह से गलत इस्तेमाल कर रही है, उस पर चर्चा होनी थी. पड़ोसी मुल्क से विवाद हुआ, किसी तीसरे मुल्क ने सीजफायर कराया, इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जरा सी बात को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से मैंने दरखास्त की थी कि संसद शुरू होने में अभी 1 घंटा बाकी है तो मस्जिद विजिट कर लें. उनको शौक भी है, पुरानी तमाम जगहों पर जाते रहते हैं, पढ़ें लिखे आदमी हैं और चीजों को गहराई से समझते हैं. तो उस वक्त जो भी सांसद थे मस्जिद में आए. हमारी पार्टी के करीब एक दर्जन सांसद मस्जिद के अंदर मौजूद थे.

मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि हम उनको मस्जिद की हिस्ट्री बता रहे थे. इस मस्जिद में फ्रीडम फाइटर आ चुके हैं. मौलाना आजाद, नेहरू जी, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम, हेड ऑफ इस्लामिक कंट्री नमाज अदा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी के चीफ गेस्ट तमजीन रजाक साहब, मलेशिया के प्राइम मिनिस्टर नमाज पढ़ चुके हैं. ये ही उनको बता रहे थे.

अपनी नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया

उन्होंने कहा कि इतनी सी बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए देश का ध्यान इस ओर भटका दिया. ये मानसिकता बहुत खराब है. इस पर सवाल भी नहीं करना चाहिए था. बीजेपी ना मुस्लिम बल्कि हिंदू धर्म का भी सम्मान नहीं करती है. अयोध्या के रहने वाले मेरे पंडित दोस्तों ने बताया कि बीजेपी ने वहां किस तरह मंदिर का अपमान किया है.

नदवी ने कहा कि जब इन्हें फायदा लेना होता है तो हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते हैं. फायदा नजर नहीं आता तो ये उन मासूमों पर लाठीचार्ज करते हैं जो गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा करते हैं. ये किसी के सगे नहीं हैं. इन्हें गरीबों का पैसा चाहिए. आज ये सवाल उठाने वाले लोग रातोंरात मस्जिदों को मिटा देते हैं. रातोंरात बस्तियों को मिटा देते हैं. बीजेपी शासन में कितनी मस्जिद मिटाई गई हैं.

Advertisements
Advertisement