Vayam Bharat

शादी समारोह में DJ को लेकर हुआ बवाल, दो बारातियों की मौत, एक घायल

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शादी समारोह में चाकू मारकर दो लोगों के हत्या का मामल सामने आया है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों पर डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में हमला किया गया है। चाकू मारने वाले का अभी तक पता नहीं चल सका है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार 21 अप्रैल को ग्राम भैंसबोड़ में तिल्दा नेवरा के ग्राम छतौद से बारात आई हुई थी। यहां ध्रुव परिवार में बेटे की शादी थी। डीजे पर बाराती-घराती सभी नाच रहे थे, तभी एक युवक वहां आया और डीजे बंद करने के लिए कहने लगा।

बाराती और घराती की मौत

इसी बात को लेकर वहां झगड़ा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी ने डीजे पर नाच रहे 3 युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें बाराती राकेश कुमार ध्रुव (21) और घराती रवि कुमार तारक की मौके पर मौत हो गई। एक और बाराती गंभीर रूप से घायल है, जिसका नाम नहीं पता चल सका है।

अस्पताल लेकर गए, लेकिन नहीं बच सकी जान

मृतक रवि कुमार के भाई योगेश कुमार ने पुलिस को बताया कि, ग्राम छतौद से टिकेश्वर ध्रुव के घर बारात आई हुई थी। रविवार शाम करीब 6 बजे बाराती नाच रहे थे। इस बीच वो भी पानी पीने के लिए घर के अंदर गया। उसका भाई रवि डीजे की धुन पर नाच रहा था।

जब वो पानी पीकर लौटा, तो भाई रवि कुमार को किसी ने चाकू से मार दिया था। रवि के अलावा राकेश कुमार ध्रुव और एक अन्य बाराती को भी चाकू लगा था। तीनों को तत्काल मसीही अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने रवि और राकेश की मृत घोषित कर दिया।

अज्ञात आरोपी की तलाश जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। चाकू मारने वाले को न तो बाराती पहचान पा रहे हैं और न घराती। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Advertisements