Vayam Bharat

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में महंगे ट‍िकट पर बवाल, गुरदास मान बोले- आर्टिस्ट को चाहने वालों के घर बिक जाते हैं…

एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों का क्रेज जनता में बहुत तगड़ा है. दिलजीत आजकल अपने ‘दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर’ पर हैं और इस टूर पर विदेशों में उनके कई शोज सोल्ड-आउट रहे हैं. वो इंडिया के उन आर्टिस्ट्स में से एक हैं जिनके इंटरनेशनल कॉन्सर्ट का बहुत क्रेज रहता है और उनमें जबरदस्त भीड़ जुटती है.

Advertisement

 

दिलजीत जल्द ही दिल्ली में भी परफॉर्म करने जा रहे हैं और उनके कॉन्सर्ट का क्रेज ऐसा है कि बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनटों में टिकट हाउसफुल हो गए. दिलजीत के इस शो में महंगे टिकट जो लेकर हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनकी आलोचना भी की.

 

इन्फ्लुएंसर ने कहा कि ‘एक इंडियन आर्टिस्ट को कॉन्सर्ट टिकट के लिए 20-25 हजार रुपये चार्ज करने का कोई हक नहीं है.’ दिलजीत के दिल्ली शो में सबसे महंगा टिकट 19 हजार रुपये से ज्यादा का है और इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर डिबेट भी शुरू हो गई.

मगर अब पंजाबी म्यूजिक आइकॉन गुरदास मान ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में टिकट के महंगे प्राइस का बचाव किया है. टीवी 9 के साथ एक इंटरव्यू में गुरदास ने ‘महंगाई’ का हवाला देते हुए कहा कि सुनने वालों के लिए 19 हजार रुपये कुछ मायने नहीं रखते.

आर्टिस्ट के चाहनेवाले खरीदते हैं महंगा टिकट

यूके में अपने शोज के क्रेज की बात करते हुए गुरदास ने कहा, ‘यूके में तो ये नहीं है कि शो के लिए थोड़ी अनाउंसमेंट हो जाए, थोड़ा सा भर जाएगा. या किसी से प्रमोशन करवा दो. वहां जाने से पहले ही शो सोल्ड-आउट हो चुके होते हैं. पहुंचने के बाद तो जो दो-चार सीटें बची होती हैं वो भी लोग ले लेते हैं. वो भी चाहते हैं कि हम पहली सीट पर आ जाएं. पहली सीटें वो लोग लेते हैं जो आशिक होते हैं, करीबी होते हैं (आर्टिस्ट के), चाहे घर बिक जाए ऐसे भी आशिक हैं.’

 

‘महंगाई कितनी है बाबाजी’

जब कहा गया कि अब तो शो के टिकट बहुत महंगे होने लगे हैं और पंजाबी म्यूजिक स्टार दिलजीत दोसांझ के शो में तो 19 हजार रुपये के टिकट हैं. तो गुरदास मान ने कहा, ‘महंगाई कितनी है बाबाजी! 19 हजार मेरे हिसाब से उस वक्त के टिकटों के हिसाब से कम ही हैं. उस वक्त सौ रुपये की क्या कीमत थी… (आज के हिसाब से) सौ की कीमत हजार लगा लीजिए तो कितने बनते हैं, है न!’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘जो शो देखने वाले हैं उनके लिए ये सारी चीजें, 19 हजार मायने नहीं रखते. 19 हजार उन लोगों के लिए हैं जो सामने बैठकर देखना चाहते हैं. बाकियों के लिए पीछे खुला भी है. हमारे शोज में भी होता है ऐसा. सुनने की जो तलब है, जो ख्वाहिश है, वो मायने रखती है.’

गुरदास ने बताया कि उन्होंने पैसों से टिकट खरीदकर सिर्फ माइकल जैक्सन का शो देखा है. उन्होंने ‘अपने बच्चे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए’ ये शो देखा था. अजमेर में पढ़ने वाला उनका बेटा बंक मारकर मुंबई आया था और वो तब मुंबई में ही रहते थे.

 

गुरदास ने बताया कि शो सोल्ड-आउट हो चुका था लेकिन उन्होंने कहीं न कहीं से जुगाड़ लगाकर दो टिकट खरीदे थे जो बहुत पीछे के थे और उन्होंने अपने बेटे के साथ चेयर पर खड़े होकर वो शो देखा था. ये शो देखने के बाद उनके बेटे ने उन्हें कहा, ‘आपने मेरी ये ख्वाहिश पूरी करके मेरा दिल जीत लिया.’

 

गुरदास मान अपनी नई एल्बम ‘साउंड ऑफ सॉइल’ के लिए प्रमोशनल टूर करने जा रहे हैं. भारत में वो लुधियाना, दिल्ली और इंदौर में परफॉर्म करेंगे. उनके कुछ शोज यूएस में भी होने हैं.

Advertisements