अतिक्रमण हटाने पर मचा हंगामा – व्यापारियों ने जमकर की नारेबाजी, प्रशासन सख्त

मैहर :  नगर पालिका की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई का व्यापारियों ने विरोध किया. गुरुवार को अतिक्रमण दस्ते ने सड़क किनारे लगे ठेले और टपरे हटाए. इस दौरान कई दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया.

व्यापारियों ने सीएमओ सुषमा मिश्रा के खिलाफ की नारेबाजी

कार्रवाई के विरोध में मैहर जनपद उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के बेटे विकास त्रिपाठी ने फुटकर, हाथ ठेला और सब्जी व्यापारियों के साथ नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया. व्यापारियों ने सीएमओ सुषमा मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तहसीलदार जितेंद्र पटेल और थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. व्यापारियों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं.सीएमओ बोलीं-यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

सीएमओ सुषमा मिश्रा ने स्पष्ट किया कि मैहर के जिला बनने के बाद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि ठेला व्यापारियों को व्यवस्थित जगह दी गई है, लेकिन वे फिर भी सड़क किनारे खड़े रहते हैं। इससे यातायात प्रभावित होता है और मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है.

उन्होंने कहा कि नगर पालिका फुटपाथ दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध करा रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement