Left Banner
Right Banner

अचानक नीलगाय के घुसने से फैक्ट्री में मची भगदड़, जानें फिर क्या हुआ!

उत्तर प्रदेश : के जनपद मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र काजी टोला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कारखाने में अचानक नीलगाय घुस गई.

जिसे देख के लोगो की मौके पर भीड़ जमा हो गई दरासल बताया जा रहा है कि नागफनी क्षेत्र काजी टोला में एक कारखाना है जिसमे गट्टा बनाने का काम किया जाता है जहां इस कारखाने में अचानक नीलगाय के आ जाने से हड़कंप मच गया.

आपको बता दें किसी क्षेत्रवासी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी बताया जा रहा है कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वन विभाग की टीम को बुलाया बताया जा रहा है वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू करने के बाद नीलगाय को पकड़ लिया और एक जाल में बंद कर उसे वन विभाग में छुड़वा दिया.

वही क्षेत्रवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगंगा नदी नजदीक है और हो सकता है कि यह नीलगाय अचानक वहां से होती हुई यहां क्षेत्र में घुस आई होगी फिलहाल क्षेत्र में नीलगाय के घुसने से किसी को कोई जान माल की हानि नहीं हुई है.

Advertisements
Advertisement