दिल्ली से त्रिपुरा तक हड़कंप, आखिर कहां गई स्नेहा… 7 दिन से लास्ट लोकेशन पर अटकी पुलिस

त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा बीती 7 जुलाई से दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से लापता है. इसी के चलते अब दिल्ली से लेकर त्रिपुरा तक हड़कंप मचा हुआ है. एक तरह जहां दिल्ली पुलिस की टीमें दिन रात एक कर स्नेहा की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, अब दूसरी तरफ त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने पुलिस को तत्काल और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. TV9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए स्नेहा की बहन बिपाशा ने कई अहम जानकारियां शेयर की हैं.

Advertizement

स्नेहा की बहन बिपाशा ने बताया कि उनकी बहन 7 जुलाई की सुबह दोस्त पिटूनिया को स्टेशन पर ड्रॉप करने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह लौट कर नहीं आई. उन्होंने बताया कि जब हमने उसकी एक अन्य दोस्त से बात की तो उसने बताया कि स्नेहा उससे कह रही थी कि वह ब्रिज से कूदने वाली है. आगे वह बताती है कि उसे घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन सुसाइड की कोई पॉसिबिलिटी ही नहीं है.

सुसाइड नोट में स्नेहा ने लिखा है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं फैल हो गई हूं. इसी के चलते मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया है, इसमें किसी की कोई गलती नहीं है… बिपाशा ने बताया कि स्नेहा बहुत ही ब्रिलियंट लड़की है. वह ARSD कॉलेज से मैथ ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है. साथ ही वह आईआईटी मद्रास से डिप्लोमा कोर्स भी कर रही थी. वह सुसाइड नहीं कर सकती है. हालांकि, इस मामले में जो जानकारियां सामने आई हैं. उसके मुताबिक, स्नेहा घर से मम्मी को बता कर निकली थी कि वह अपनी दोस्त को स्टेशन ड्रॉप करके निकली थी.

सुबह 5:15 मिनट पर घर से निकली स्नेहा

स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई को अपने घर से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर निकली थी, जो कि पिछले 7 दिनों से लापता है. स्नेहा दिल्ली यूनिवर्सिटी से आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से पढ़ाई कर रही है. 7 जुलाई सुबह 5 बजे स्नेहा ने अपनी मां को बताया कि वह अपनी दोस्त पिटूनिया को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर छोड़ने जा रही है. जिसकी 6 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन है. सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर वह काले रंग की हुंडई ऑरा कैब में बैठकर निकल गई.

स्विच ऑफ आया फोन

इस दौरान स्नेहा की मां ने कार के नंबर प्लेट की फोटो ले ली थी. साथ ही ड्राइवर का मोबाइल नंबर भी ले लिया था. इसके बाद 5 बजकर 56 मिनट पर स्नेहा से आखिरी बार बात हुई. मां ने फोन कर स्नेहा से पूछा कि बेटी तुम कहा हो? क्या तुम पहुंच गए. इसके पर स्नेहा ने उन्हें बताया कि वह पहुंच गई है और कैब ड्राइवर को पेमेंट कर रही है. परिजन ने जब स्नेहा को सुबह 8:45 मिनट पर काल की तो उसका फोन स्विच ऑफ आया.

कैब ड्राइवर ने सिग्नेचर ब्रिज पर किया ड्रॉप

इसके बाद जब परिजन ने दोस्त पिटूनिया का काल करके स्नेहा के बारे में पूछा तो पिटूनिया ने बताया कि स्नेहा उसके पास नहीं आई है. इसके बाद परिवार वाले काफी घबरा गए. उन्होंने तुरंत कैब ड्राइवर को फोन करके स्नेहा के बारे में पूछा. कैब ड्राइवर ने उन्हें बताया कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज पर ड्रॉप किया था. क्योंकि उनकी ड्रॉप लोकेशन यही की थी. परिजन ने जब सिग्नेचर ब्रिज के पास पहुंचकर स्नेहा के बारे में पूछताछ की तो उन्हें कुछ भी पता नहीं चला.

7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

परिजन का कहना है कि इस दौरान ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में खराब थे. स्नेहा के लापता होने के करीब 48 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों की शिकायत पर दिल्ली के महरौली थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्नेहा को लापता हुए पूरे 7 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, स्नेहा की आखिरी लोकेशन दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज देखी गई है.

Advertisements