रायबरेली: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के झकरासी गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब गांव निवासी राजेश कुमार(28वर्ष) का शव गांव के बाहर एक खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला. ये खबर आग की तरह गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के गड़रियन का पुरवा मजरे झकरासी निवासी अखिलेश कुमार के भाई राजेश कुमार का शव मंगलवार देर रात को गांव के बाहर खेत पर ही संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक मंगलवार शाम को घर से बाइक से निकला था. उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार देर रात उसका शव खेत में पड़ा मिला.
परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई वे मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. भदोखर थानाध्यक्ष राकेश चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों से तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.उधर शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बाबुरिहा का पुरवा गांव में एक युवक का शव मिलने से परिजनों तथा ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगे की कार्यवाही कर रही है. बुधवार सुबह 6 बजे के आसपास घर के बाहर लोगों के निकलने के बाद एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा गया. जो कि दीपक कुमार उम्र 20 वर्ष का था।जो दिल्ली में मजदूरी का कार्य करता है. जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और जानकारी होते ही पूरे गांव के लोगों में हड़कंप पहुंच गया . मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
परिजनों के मुताबिक दीपक मंगलवार को दिल्ली से घर आने के लिए निकला था . परिजनों के मुताबिक दीपक की हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई है . फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है.शिवगढ़ थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.