कोरबा जिला जेल से 4 विचाराधीन कैदी फरार होने से मचा हड़कंप, दीवार फांदकर दिया सुरक्षा को चकमा

कोरबा। जिला जेल कोरबा से शनिवार को विचाराधीन चार कैदी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों ने जेल परिसर का निरीक्षण कर जिले भर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

शहर के प्रवेश और निकासी मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि फरार कैदियों पर पहले से ही गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। कैदियों के भागने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है।

सभी थाना-चौकी अलर्ट

सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि सभी थाना-चौकी को अलर्ट किया गया है और विशेष टीमें गठित कर फरार आरोपियों की तलाशी की जा रही है। साथ ही इस घटना में शामिल जेल कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस एवं प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपितों पकड़ लिया जाएगा।

Advertisements