पेट के अंदर थी ककड़ी जितनी बड़ी पथरी, सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की भी फटी रह गईं आंखें

पथरी की बीमारी से बहुत से लोग परेशान हैं. शुरुआत में लोग इस बीमारी को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन कई बार ये बड़ी समस्या बन जाती है. एक मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां डॉक्टरों ने एक महिला के पित्ताशय (gall bladder) से ककड़ी के साइज की पथरी ऑपरेशन से निकाली है. इस पथरी को देखकर डॉक्टर भी हैरान थे. महिला के पेट में 88 मिमी लंबी पथरी थी.

पित्ताशय की लंबाई सामान्य तौर पर 10 सेमी और चौड़ाई 3 से 4 सेमी होती है, लेकिन महिला के पित्ताशय में 88 मिमी की पथरी थी. इसकी वजह से गंभीर सूजन, संक्रमण और पित्ताशय के फटने का भी खतरा बना हुआ था. महिला इस समस्या से पिछले 5 सालों से जूझ रही थी. हालांकि शुरुआत में महिला को पेट में दर्द और उल्टी जैसी परेशानियां हुई थीं, लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था.

इनवेसिव लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी टेक्नोलॉजी

88 मिमी की पथरी को ऑपरेशन के जरिए निकालने की भी डॉक्टरों के सामने एक बड़ी चुनौती थी. हालांकि 66 साल की महिला के पित्ताशय का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया और पथरी को बाहर निकाल लिया गया. न्यूनतम इनवेसिव लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब महिला की हालत ठीक है.

देश में पहली बार सामने आया ऐसा केस

महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने ये दावा किया है कि देश में पहली बार ऐसा कोई केस सामने आया है, जब किसी के पित्ताशय से इतनी बड़ी पथरी निकाली गई हो. लेप्रोस्कोपिक, GI और जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के चीफ डॉक्टर आदर्श कुमार चौहान ने बताया कि पथरी अक्सर बिना किसी लक्षण के विकसित हो जाती है. हालांकि कुछ केस ऐसे होते हैं, जिनमें पेट दर्द और उल्टी जैसी परेशानी होती है. लेकिन कुछ लोगों को पथरी होने के बाद भी कोई परेशानी नहीं होती और फिर अचानक से मरीज की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है. पथरी की समस्या बहुत से लोगों में देखने को मिलती है. ज्यादातर लोगों के गुर्दे में पथरी हो जाती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.

Advertisements
Advertisement