बिहार में DM कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, इमारत को खाली कराकर बम स्क्वायड पहुंची…

पहलगाम हमले के बाद एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान दोनों जगह युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर गोवा के उत्तरी जिले के कलेक्टर कार्यालय में एक ई-मेल आया जिसमें बताया गया था कि कलेक्टर कार्यालय में बम है. इस ईमेल के बाद कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया. ई-मेल में कलेक्टर परिसर को दोपहर 3 बजे तक खाली करने की बात कही गई थी.

Advertisement

कलेक्टर कार्यालय ने तुरंत 11 बजकर 30 मिनट पर बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर भेजा. इस समय कलेक्टर परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. जब बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर कलेक्टर कार्यालय में बम की धमकी वाला एक ई-मेल आया था, जिसके बाद आनन-फानन में पूरे परिसर को खाली कराया गया और इसकी जानकारी बम निरोधक दस्ते की दी गई. बम निरोधक दस्ते के साथी ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंच गई.

बम से उड़ाने की मिली धमकी

अपर जिलाधिकारी (उत्तर) महादेव अरौंडेकर ने कहा कि उत्पल लक्ष्मण राव नामक से एक ईमेल आया था, जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर दोपहर साढ़े तीन बजे तक इमारत खाली नहीं की गई तो वह इमारत में धमाका किया जाएगा, उन्होंने कहा कि हमने सुबह आधिकारिक ईमेल पर आए मेल को पढ़ा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पणजी के पुलिस उपाधीक्षक सुदेश नाइक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने पूरे परिसर को खाली कराया और तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था.

आनन-फानन में खाली कराया गया परिसर

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी तरह का एक ईमेल मापुसा शहर के उपजिलाधिकारी के कार्यालय को भी भेजा गया था, लेकिन फर्जी निकला था

बम निरोधक दस्ते द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया तथा कार्यालय के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. हालांकि, उत्तरी गोवा के कलेक्टर बी अश्विनी ने कहा कि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. कलेक्टर ने कहा कि साइबर क्राइम यूनिट जांच कर रही है कि ईमेल कहां से भेजा गया है.

Advertisements