लखीमपुर खीरी: कंपनी में था भरोसेमंद कर्मचारी, निकला जालसाज, 7 लाख से ज्यादा की हेराफेरी

लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली निवासी एक सॉफ्टवेयर कंपनी के डायरेक्टर ने कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि कर्मचारी ने कंपनी का सामान बेचकर अवैध तरीके से धनराशि अर्जित की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्रैवन ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कौशल कुमार निवासी श्याम विहार कॉलोनी सलेमपुर कोन ने बताया कि अरविंद कुमार यादव निवासी तेलियरगंज थाना शिवकुटी जिला प्रयागराज उनकी कंपनी में कंप्यूटर और बिल्डिंग का काम देखता था. कर्मचारी ने धोखे में रखकर कंपनी के सात लाख 31 हजार रुपये हड़प लिए.

इस बात की जानकारी होने पर कर्मचारी से पूछताछ की गई तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया. बताया कि आरोपी अरविंद ने कंपनी का सामान बेचकर अवैध तरीके से आर्थिक लाभ कमाया. आरोपी ने एसएसपी ऑटोमेशन सिस्टम के माध्यम से रुपये लेने के बाद भी सामान की डिलीवरी नहीं की. इतना ही नहीं उसने ग्राहकों को रुपया भी वापस नहीं किया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement