गरियाबंद। एयर कंडीशनर (एसी) में गैस डालने के दौरान उसमें धमाका हो गया। जिसमें मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक जब मैकेनिक एसी में गैस डाल रहा था इसी दौरान वह फट गया। गर्मी के दिनों में एसी में आग और इसके फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एसी में धमाके से मैकेनिक के जबड़े पर गंभीर चोट लगने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद साथी तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी, पारा 47 के पार
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। टेम्परेचर 47 डिग्री के पार चला गया है। रायपुर मौसम विभाग ने 31 मई और 1 जून को दिन और रात में हीटवेव चलने को लेकर आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की अपील मौसम विभाग ने की है। गरियाबंद एसी ब्लास्ट के पीछे भी ज्यादा गर्मी और लगातार एसी चलने के कारण ब्लास्ट होने का अनुमान है।