सागर। बरायठा थाना क्षेत्र के ककरट गांव में पिछले सप्ताह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है। महिला और उसके देवर ने अपने अवैध संबंध छिपाने के लिए युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि 15 जुलाई को ककरट निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र पिता मुरली लोधी का शव घर में पड़ा मिला था। पूछताछ में पत्नी ने पलंग से गिरने के कारण मौत होना बताया। पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत का तथ्य सामने आया।
बाद में ऐसे आगे चला घटनाक्रम
उसके बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।
पता चला कि मृतक की पत्नी सीता लोधी के उसके देवर राजेंद्र उर्फ भागचंद लोधी के साथ अवैध संबंध थे।
इसके आधार पर पुलिस ने सीता और राजेंद्र लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इसमें बताया कि उनके बीच चार सालों से अवैध संबंध थे।
15 जुलाई की रात वीरेंद्र ने दोनों को कमरे में एकसाथ देख लिया। इस पर तीनों के बीच विवाद हुआ।
विवाद के दौरान राजेंद्र ने वीरेंद्र की गर्दन पकड़ी और सीता ने उसका सीना दबाया, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
मृतक के दो बच्चे हैं, जबकि आरोपित छोटे भाई का एक बच्चा है।
हत्या के समय आरेपित राजेंद्र की पत्नी भी उसी घर में दूसरे कमरे में थी, लेकिन उसे इसका पता नहीं चला।