बिहार के सासाराम में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दो दिन पहले ही इलाके में एक युवक की नकल नहीं कराने पर हत्या कर दी थी. अब एक बार फिर एक युवती के चाकू से कान काटने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. युवती को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती सासाराम जिले के परसथुआ बाजार में कुछ खरीदारी करने के लिए आई हुई थी. इस दौरान महात्मा गांधी पुल के पास एक मनचले युवक ने उसपर हमला कर दिया. आरोपी युवक, युवती से उसका मोबाइल फोन को छीनने की कोशिश कर रहा था. जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू निकालकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके कान को ही काट दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सनकी युवक ने काटा युवती का कान
युवती के कान काटने की सूचना फैलते ही इलाके हड़कंप मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवती को कोचस के पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी रिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि युवती के बयान और अन्य सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ताकि घटना के असली कारणों का पता चल सके. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.