अभी तक आपने महिलाओं और लड़कियों को घूर कर देखने पर हुआ विवाद तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी बकरी को घूर कर देखने के बाद विवाद होने की बात सुनी है? अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही एक घटना के बारे में. यह घटना जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के करौंदी से सामने आई है. मोहल्ले का एक युवक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बकरी को घूर कर देख रहा था.
बुजुर्ग महिला ने कहा कि बकरी को घूर कर क्यों देख रहे हो, इसी बात पर युवक भड़क गया और महिला के साथ गाली-गलौज करके लाठी से हमला कर दिया. महिला ने अपने बचाव के लिए आवाज लगाई तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
क्या है पूरा मामला?
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी घटना 22 अगस्त की है. शाम करीब 9 बजे करौंदी रांझी की रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला कौशल्या बाई बेन ने पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़ी थी. मोहल्ले का रहने वाला कृष्णा सेन उसके घर के बाहर बंधी बकरी को घूर कर देख रहा था.
क्या है पूरा मामला?
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी घटना 22 अगस्त की है. शाम करीब 9 बजे करौंदी रांझी की रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला कौशल्या बाई बेन ने पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़ी थी. मोहल्ले का रहने वाला कृष्णा सेन उसके घर के बाहर बंधी बकरी को घूर कर देख रहा था.