पाकिस्तान की ओर से जब सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था, भारतीय चौकिया के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी टारगेट किया जा रहा था. देखिए कैसे भारतीय सेना ने दुश्मन यानि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसका वीडियो सोशल वेस्टर्न कमांड इंडियन आर्मी के सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है. इसमें भारतीय सेना ने जम्मू सेक्टर के अपोजिट पाकिस्तान में पाकिस्तान के पोस्ट और टावर को तबाह किया.
Planned, trained & executed.
Justice served.@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/Hx42p0nnon
— Western Command – Indian Army (@westerncomd_IA) May 18, 2025
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो में सेना के एक जवान ने कहा कि ये शुरुआत पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले से शुरू हुई, जो कि गुस्सा नहीं लावा था. दिमाग में बस एक ही बता थी कि अबकि बार ऐसा जवाब देंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी. वीडियो में दिखाई देते एक सेना के जवान ने कहा कि ये बदले की भावना नहीं न्याय था. 9 मई रात को तकरीबन 9 बजे दुश्मन की फोर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया.
सही समय पर पूरी फिल्म दुनिया को दिखाएंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गुजरात के भुज रुद्र माता वायुसेना स्टेशन के दौरे के दौरान पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा तो हम पूरी फिल्म दुनिया को दिखाएंगे.
इस्लामाबाद को कड़ी चेतावनी देते हुए सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान के रवैये पर कड़ी नज़र रख रहा है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को यह देखने के लिए प्रोबेशन पर रखा है कि उसका आचरण सुधरेगा या नहीं.
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि जहां विश्व ने शांति के नाम पर भारत की दिल खोलने की इच्छा को देखा है, वहीं यह भी देखा जाएगा कि भारत उन लोगों को कैसे जवाब देता है जो शांति को नष्ट करना चाहते हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई स्थानों का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों की सटीक और दंडात्मक प्रतिक्रिया की सराहना की.